हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा: पढ़े सिलसिलेबार पूरी वारदात
कटनी, यशभारत। विगत 20 दिसंबर को रवि शंकर रैदास की शनी मंदिर के पास हुई हत्या के मामले में फरार 10 हजार के इनामी हत्या के आरोपी लोटा को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
हत्या कर फरार हुए लोटा के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 323, 324, 302, 394, 397, 34 भादवि 3-2 व्हीएससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। फरार आरोपी संदीप उर्फ लोटा बर्मन पिता मल्लू बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी प्रेमनगर तिलक कालेज के पास थाना एनकेजे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी संदीप उर्फ लोटा बर्मन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। गत दिवस उसके पकड़े जाने पर कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा तथा उपपुलिस अधीक्षक अजाक प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पृथक पृथक टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
गत 1 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी संदीप उर्फ लोटा बर्मन को तिलक कालेज रोड प्रेम नगर कटनी से गिरफ्तार किया गया। उसने पूछ ताछ पर रविशंकर रैदास की हत्या करना स्वीकार किया। संदीप उर्फ लोटा के कब्जे से लूट किये गये 550 रूपए जप्त किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि संदीप उर्फ लोटा बर्मन अपराधिक प्रकृति का व्यक्ति है। इसके विरूद्ध अनकों अपराध पूर्व से पजीबद्ध होना पाया गया है। जिसमें दो अपराध हत्या के भी पंजीबद्ध है। जिसमें आरोप पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, सउनि कोदूलाल कुशवाहा, विनोद पाण्डेय, कप्तान सिंह, विजय गिरी, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, पलास दुबे, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, आरिफ हुसैन, आदर्श मिश्रा की अहम भूमिका रही।