स्मार्ट सिटी :बंद होगे शहर के अनेक मार्ग
विकास कार्यों को लेकर लिया निर्णय ;स्मार्ट सिटी सीईओ और नगर निगम आयुक्त ने शहरवासियों से की अपील; वैकल्पिक मार्ग का करें चयन
जबलपुर यश भारत। निगमायुक्त एवं स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं सीईओ ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए जताया खेद। प्रचलित निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए शहर के विभिन्न भागों में मुख्य मार्गों एवं पहुंच मार्गो से आवागमन अल्प समय के लिए निर्माण कार्यो की सुविधाओं एवं सुरक्षा उपायों को देखते हुए बंद किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती राजपूत ने बताया कि शहीद स्मारक मुख्य मार्ग पर रानीताल तिराहे से पवन स्थापक मोड़ जाने वाले मार्ग तक डी डब्लू सी पाईप क्रासिंग, रोड मिलान निर्माण हेतु कल 13 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 14 अप्रैल सुबह 9 बजे तक कार्य किया जावेगा एवं रोड को बंद रखा जावेगा। उपरोक्त कार्यों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक आशीष वशिष्ठ एवं सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने शहर के सम्माननीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि उक्त अवधि में उपरोक्त मार्ग का आवागमन के लिए इस्तेमाल न करें। वैकलिपक मार्गों से आवागमन करें। उन्होंने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है।