जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

स्पाइसजेट ने जबलपुर से समेटा बोरिया-बिस्तर, अनिश्चितकाल तक बंद की फ्लाइट सेवा

मध्य प्रदेश के जबलपुर के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. देश के प्रमुख फ्लाइट ऑपरेटर स्पाइसजेट (Spicejet) ने जबलपुर से अपना ऑपरेशन अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया. इस मामले में सोशल मीडिया पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ जबलपुर के तीन सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा सदस्य) को शहर की उपेक्षा को लेकर जमकर निशाने पर लिया जा रहा है. जबलपुर के बीजेपी सांसद राकेश सिंह कह रहे हैं कि स्पाइसजेट के रूट पर दूसरे ऑपरेटर को लाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा का कहना है कि चलती फ्लाइट बन्द हो रही है. जबलपुर के लोग इससे नाराज हैं.

बता दें कि होली के भीड़भाड़ वाले सीजन में स्पाइसजेट ने बिना किसी पूर्व सूचना के 2 मार्च से जबलपुर से अपनी सेवाएं स्थगित कर दी थी. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु के साथ पुणे की फ्लाइट सस्पेंड कर दी गई है. हालांकि, उस वक्त कहा गया कि स्पाइसजेट ने टेक्निकल वजह से 17 मार्च तक के लिए जबलपुर से अपना ऑपरेशन सस्पेंड किया है. उसके बाद अचानक से 17 मार्च के बाद की भी बुकिंग बंद हो गई. कुछ दिन पहले बेंगलुरु की स्पाइसजेट की उड़ान को भी अचानक बंद कर दिया गया था, जो फिर चालू नहीं हो सकी.

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निशाने पर

स्पाइसजेट की स्थानीय अधिकारी पुष्पा का कहना है कि फिलहाल कंपनी जबलपुर से कोई फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर रही है. भविष्य में विमान सेवा शुरू होने के बारे में भी उनके पास कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि स्पाइसजेट जबलपुर से चार डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहा था. यहां से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए दोतरफा फ्लाइट्स उपलब्ध थी. हालांकि, पिछले हफ्ते तक स्पाइसजेट की वेबसाइट पर 18 मार्च से पुणे छोड़कर सभी तीन डेस्टिनेशन की फ्लाइट की बुकिंग हो रही थी. पुणे फ्लाइट के लिए 19 मार्च से बुकिंग विंडो ओपन थी.

 

पिछले दिनों जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने भी संकेत दिया था कि खराब आर्थिक हालत के कारण स्पाइसजेट जबलपुर से अपनी विमान सेवा बंद कर रही है. हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया था कि स्पाइसजेट द्वारा खाली किए गए रूट पर दूसरी विमानन कंपनियों से फ्लाइट ऑपरेट करने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं. जबलपुर से फिलहाल इंडिगो की मुंबई के लिए 4 दिन और दिल्ली के लिए पूरे हफ्ते हवाई सेवा उपलब्ध है. इसी तरह एलाइंस एयर की दिल्ली, इंदौर, ग्वालियर और बिलासपुर के लिए फ्लाइट ऑपरेट हो रही है. जबलपुर से स्पाइसजेट के बोरिया बिस्तर समेट लेने की खबर सोशल मीडिया पर आने के बाद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी निशाने पर लिया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि ग्वालियर से स्पाइसजेट की उड़ान के लिए जबलपुर की बलि दी गई है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि मुकेश जी कब तक एमपी की भोली-भाली जनता इस तरह गुमराह होती रहेगी. अब तो चलती फ्लाइट्स बंद हो रही है. बिलासपुर में लोग सड़क पर दिख रहे हैं. जबलपुर में लोग बहुत नाराज हैं, बुरी स्थिति है. फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे का कहना है कि स्पाइसजेट ने जबलपुर से उड़ानें बंद की तो दूसरी एयरलाइन ने जबलपुर रूट पर यात्री किराए में बेतहाशा वृद्धि कर दी. उन्होंने कहा कि किराए में कैपिंग अलग करने का खामियाजा यात्री भुगत रहे हैं. यह एक जनविरोधी कदम था, जिससे विमानन कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया.

एक तरफ जबलपुर में हवाई सेवा बंद हो रही है, वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है. सांसद राकेश सिंह का कहना है कि एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के मकसद से डुमना एयरपोर्ट के विस्तार का काम किया जा रहा है. जबलपुर का एयरपोर्ट देश के अत्याधुनिक एयरपोर्ट में शामिल हो रहा है. यहां 500 यात्रियों के प्रति घंटे आवागमन की क्षमता होगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट के रनवे का भी विस्तार किया गया है. रनवे की लंबाई को बढ़ाकर 2,750 मीटर किया गया है, जिससे अब देश बोइंग और एयरबस के बड़े विमान भी लैंड कर सकेंगे.

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button