स्ट्रीट लाईट, पेयजल, सड़क, सफाई के साथ जनकल्याण योजनाओं के निराकरण के लिए संभागवार लगाए जायेगें शिविर
जबलपुर, यशभारत। नगर निगम के समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं, स्ट्रीट लाईट, नल कनेक्शन, सड़क मरम्मत, साफ सफाई से संबंधित योजनाओं के निराकरण के लिए संभागवार शिविर का आयोजन 12 अगस्त से किया जा रहा है। इस शिविर में स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत 10 हजार एवं 20 हजार के ऋण प्रकरणों का निराकरण भी प्रमुखता के आधार पर किया जायेगा। इसके लिए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने सभी संभागीय अधिकारियों को अलग से एक आदेश जारी कर निर्देश दिये हैं। शिविर के संबंध में निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने बताया कि गुरुवार को संभाग क्रमांक 10 रॉंझी में शिविर का आयोजन किया जायेगा जहॉं हितग्राहियों के अलावा जनसामान्य को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 17 अगस्त को संभाग क्रमांक 1 गढ़ा में, दिनांक 20 अगस्त को संभाग क्रमांक 2 कछपुरा में, दिनांक 24 अगस्त को संभाग क्रमांक 3 छोटी लाईन फाटक में, दिनांक 26 अगस्त को संभाग क्रमांक 4 रामपुर में, दिनांक 27 अगस्त को संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट में, दिनांक 31 अगस्त को संभाग क्रमांक 6 क्षेत्रीय बस स्टैण्ड दमोहनाका में, दिनांक 2 सितम्बर को संभाग क्रमांक 7 अधारताल में, दिनांक 3 सितम्बर को संभाग क्रमांक 8 भानतलैया में, दिनांक 6 सितम्बर को संभाग क्रमांक 9 लालमाटी में, दिनांक 7 सितम्बर को संभाग क्रमांक 11 राजागोकुलदास धर्मशाला में, दिनांक 8 सितम्बर को संभाग क्रमांक 12 घंटाघर में, दिनांक 9 सितम्बर को संभाग क्रमांक 13 मुख्यालय में, दिनांक 10 सितम्बर को संभाग क्रमांक 14 विजय नगर में, दिनांक 13 सितम्बर को संभाग क्रमांक 15 सुहागी में, एवं दिनांक 14 सितम्बर को संभाग क्रमांक 16 नया संभाग में, शिविर का आयोजन प्रात: 10:30 बजे से किया जायेगा।
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने सभी स्थानीयजनों एवं शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से शिविरों में पहुँचकर लाभ उठाने की अपील की है। शिविरों के आयोजन के लिए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने अपर आयुक्त परमेश जलोटे को नोडल अधिकारी नियुक्त कर शिविरों पर निगरानी रखने और अधिक से अधिक हितग्राहियों को संभागीय अधिकारियों के माध्यम से लाभांवित कराने की जिम्मेदारी दी है।