
अमेजन कंपनी के स्टोर संचालक ने एक विवाहिता को ऑफिस में प्रोडक्ट पैकिंग की नौकरी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसके न्यूड फोटो-VIDEO बना लिए। इसके बाद इन VIDEO को वायरल करने की धमकी देकर वह कई बार महिला से अपने ऑफिस में दुष्कर्म कर चुका है। घटना दिसंबर 2021 से 22 जनवरी 2022 के बीच तानसेन नगर ऑफिस की है। घटना के बाद बदनामी के डर से महिला चुप रही, लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी। आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा तो उसने आपबीती पति को सुनाई। जिसके बाद पति के साथ वह ग्वालियर थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।