स्कूल खुलने को लेकर असमंजस: स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश, डीईओ कार्यालय में जानकारी ही नहीं
जबलपुर, यशभारत। सरकारी और निजी स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं परंतु अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने स्कूल खोलने से साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि स्कूल नहीं खोले जाएंगे। अब अभिभावक, बच्चे और शिक्षक इस बात को लेकर परेशान है कि 15 जून स्कूल खुलेंगे की नहीं। बच्चों को स्कूलों में किस तरह से प्रवेश मिलेगा क्या होगा, और क्या नहीं इस को लेकर असमंजस बना हुआ है।
इधर स्कूल शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बंद स्कूल खोलने जा रहा है। निजी स्कूलों ने 15 जून से आनलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विद्यार्थियों को भी सूचना भेजी गई है। वहीं सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। 15 जून से 30 जून तक कक्षा 9वीं से लेकर 12 वीं तक में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं। इधर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभी स्कूलों को खोलने को लेकर कोई ?आदेश नहीं आया है।
ऐसी होगी प्रवेश प्रक्रिया
संकुल अन्तर्गत समस्त माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक निकटस्थ हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य को समस्त विद्यार्थियों की टी.सी. एवं अन्य जानकारी 16 जून तक आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें । एक परिसर एक शाला में कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों की टी.सी. जारी नहीं की जायेगी । उन्हें सीधे कक्षा 9 वीं में प्रवेश दिया जा सकेगा । संबंधित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित छात्र एवं उसके अभिभावक को सूचना दी जाएगी कि टी.सी. किस विद्यालय को भेजी गई है ताकि उक्त छात्र उन विद्यालयों में अपने नाम दर्ज करा सकें। – कक्षा 9 वीं के समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 10 वीं में प्रवेशित करें।