स्कूल की प्रेमिका को लेकर भिड़े छात्र गुट : एक की ऊंगली चबाई, बेल्टों से पीट-पीटकर किया अधमरा

जबलपुर यशभारत। कैंट के एक निजी स्कूल में बुधवार को प्र्रेम प्रसंग के एक मामले में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे छात्र की दांतों से ऊं गली चबाली। जबकि छात्र के एक अन्य गुट ने बेसवाल के डंडों से मारपीट की। इसके बाद स्कूल की प्रेमिका के लिए अपना-अपना दावा कर रहे एक छात्र ने दूसरे छात्रों को बेल्ट से बुरी तरह से पीट दिया। पूरा मामला केंट थाने पहुंचा। जहां प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है। इस मामले के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श बाल्मीकी पिता राजकुमार बाल्मीकी 17 साल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह 11 वीं का छात्र है और गोराबाजार के धोबी घाट में रहता है। कल राहुल कुछवाहा, रचित चौधरी, ऋषभ धार्मिक और सौरभ ठाकुर ने हमला करते हुए उसे वा उसके साथी अमन कुमार को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। पीडि़त ने बताया कि स्कूल में एक मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने छावनी क्षेत्र के पास ग्राउंड में मारपीट करते हुए उसकी ऊंगली चबा ली और बेल्टों से हमला कर चोट पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दोनों छात्र गुट प्रेम प्रसंग को लेकर आपस में ही भिड़ गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।