स्कूली बच्चों व शिक्षक पर मधुमक्खियों ने किया हमला,7 घायल : सालीवाड़ा ग्राम के समीप की घटना

सिवनी यश भारतlजिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले सालीवाड़ा ग्राम के समीप स्कूली जाने वाले बच्चों व एक शिक्षक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे शिक्षक सहित 7 छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे स्कूल जा रहे थे।
जहां सालीवाड़ा के समीप मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसके कारण बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने 108 वाहन में दी। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में लाकर भर्ती कराया गया है। घायलों में घायलों में गौतम यादव पिता श्रीराम यादव सालीवाड़ा, अरविंद यादव पिता संतोष यादव उम्र 16 वर्ष, रविन्द्र धुर्वे पिता राकेश धुर्वे उम्र 16 वर्ष, हरीश कारेआम पिता इंदर कारेआम हर 13 वर्ष, रूमी मिश्रा पिता बालकृष्ण मिश्रा उम्र 22 वर्ष, अरुण मिश्रा पिता बाल कृष्ण यादव उम्र 14 वर्ष, सककू पड़वार पिता चोवेदार पड़वार उम्र 16 वर्ष शामिल हैं। फिलहाल सभी की स्थिति नार्मल है।