सौरभ रिपीट, ग्रामीण की कमान पूर्व विधायक संजय के हाथ, कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूची

जबलपुर यश भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहल पर मध्य प्रदेश में शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कैसी वेणुगोपाल ने जारी कर दी है। सूची में प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों के नये अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं। जिसमे जबलपुर शहर की कमान एक बार फिर सौरभ नाटी शर्मा को सौंपी गई है तो वहीं ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर डॉ नीलेश जैन के स्थान पर पूर्व विधायक संजय यादव को मौका दिया गया है। सूची जारी होने के बाद से ही नव नियुक्त अध्यक्षों के समर्थकों में हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया है। और उनके समर्थकों के द्वारा मिष्ठान वितरित
कर जश्न का दौर भी शुरू हो गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से राहुल गांधी की पहल पर गुजरात मॉडल की तर्ज पर मध्य प्रदेश और हरियाणा में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया था। और आज जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में इस अभियान की अंतिम प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई। हालाकी अभियान के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षकों के समक्ष शहर और ग्रामीण के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी जिसमें से नाम निकालकर पर्यवेक्षकों ने शीर्ष नेतृत्व को सौंपे थे और दिल्ली में इसको लेकर दो बार मंथन की प्रक्रिया भी हुई थी जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की उपस्थिति में अलग-अलग बैठक आयोजित हुई थी। हालांकि पूर्व में कुछ नाम पर असहमति की खबरें भी सामने आ रही थी। भविष्य में नए अध्यक्ष बनाए गए नेता और यह अभियान संगठन को कितनी मजबूती प्रदान कर पाता है यह देखने वाली बात होगी। बहरहाल लंबे समय से नये अध्यक्ष के नाम को लेकर लगाये जा रहे कयासों पर सूची जारी होने के बाद विराम लग गया है।










