सोशल साइट पर दोस्ती के बाद धोखा : युवती से होटल में दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

रीवा lरीवा में एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है सोशल साइट पर दोस्ती के बाद युवक ने किशोरी को मिलने के बहाने बुलाया और होटल में उसके साथ बलात्कार किया। जब पीड़िता बरामद हुई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक किशोरी 26 मई को घर से निकली थी जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उक्त किशोरी का लोकेशन ट्रेस किया और उसे सकुशल बरामद कर लिया।
जब बयान में पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। उसका सोशल साइट में परिचय योगेश प्रताप सिंह निवासी कौशाबी उ.प्र. से हुआ था जिससे मोबाइल चैटिंग में उसके साथ बातचीत होती थी। आरोपी उससे मिलने के लिए रीवा आया और होटल में उसे मिलने बुलाया जहां उसके साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी उसे बस से चित्रकूट ले गया। जहां उसने किशोरी से ज्यादती की। बाद में वह किशोरी को छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने खास तौर पर युवक, लड़कियों को अपील कि है की सोशल साइट पर अपने परिचय के लोगों से ही बात करें l







