जबलपुरमध्य प्रदेश
सेवा का सम्मान: कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

जबलपुर; यश भारत| केन्ट विधानसभा के अन्तर्गत 60 ऑगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान केन्ट के लोकप्रिय विधायक अशोक रोहाणी जी द्वारा उपहार भेंटकर तथा पुष्पवर्षा कर किया गया, साथ में ऑगनबाड़ियों को जिन सम्मानीयजनों ने गोद लिया उन सभी का सम्मान विधायक द्वारा मोमेण्टो भेंट कर किया गया ॥ इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष रिंकू विज, महानगर उपाध्यक्ष म.मो. श्रीमती विभा उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकीर महिला बाल विकास एम.एल. मेहरा, परियोजना अधिकारी प्रशांत पुराविया, मेडिकल आफीसर केन््ट हॉस्पिटल डॉ. शिल्पा नेल्सन, राजेश अवस्थी, सौरभ गोयल, आशीष झारिया, प्रमोद बेन, राकेश कलसिया, नीरज बसेड़िया, आदि उपस्थित रहे ॥