जबलपुर

सेल्समेन पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज : पाटियों से 44 लाख 46 हजार रूपये वसूलकर फर्म में नहीं किए जमा

जबलपुर, यशभारत। थाना माढोताल में अमानत में खयानत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सीमेंट के थोक व्यवसाई के कर्मी ने ही पाटियों से रुपये वसूलकर फर्म में जमा नहीं करवाए और अब 44 लाख 46 हजार 953 रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश अग्रवाल 53 वर्ष निवासी मनमोहन नगर, थाना गोहलपुर ने लिखित शिकायत की कि वहं पियूष ट्रेडर्स का प्रोपराईटर है एवं सीमेंट के थोक विक्रय का व्यवसाय करता है। जितेन्द्र सोनी निवासी सिविल वार्ड दमोह का उसकी फर्म में सेल्समेन का कार्य विगत 2 वर्षों से कर रहा था। जितेन्द्र सोनी को दमोह जिले एवं उसके आसपास क्षेत्र में सीमेट विक्रय करने और राशि की वसूली करने के कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया था। जितेन्द्र ने दमोह जिला और उसके आसपास के क्षेत्रों की पार्टियों से 36 लाख 36 हजार 369 लेकर फर्म में जमा नही किया और बेईमानी पूर्वक उक्त राशि हड़प ली। फ र्म के दमोह स्थित गोदाम में 8,10,584 का माल भरा हुआ था उसको भी बिना जानकारी के विक्रय कर राशि स्वयं रख ली। जिसकी जानकारी लगने पर 15 दिसंबर 2022 को विवेक कुमार शुक्ला एवं अन्य कर्मचारियों के साथ दमोह जाकर जितेन्द्र सोनी से मिला और पार्टियों से प्राप्त राशि के संबंध में पूछताछ की तो जितेन्द्र सोनी ने बताया कि उक्त सभी पार्टियों से सीमेंट की राशि स्वयं लेकर खर्च कर लिया एवं लिखित में जानकारी दी । पूछताछ करने पर जितेन्द सोनी ने बताया कि अमन असाटी, अमन कन्सट्रशन, असाटी कान्ट्रेक्टर धर्मेन्ट ठेकेदार, कुलदीप कोष्टि, मोहित बिल्डर्स, साहिल कोरी, सोनी कन्सट्रशन, विजय कान्ट्रेक्टर, डॉक्टर कान्सट्रशन के नाम से फर्जी बिल फर्म से बनवाया और माल किसी अन्य व्यक्तियों को दिया था तथा उनसे भी राशि लेकर फ र्म में जमा नही किया। जितेन्द्र सोनी ने सुनियोजित धोखाधड़ी करते हुए 44 लाख 46 हजार 953 रूपये की राशि बेईमानी पूर्वक हड़प ली है।

रुपये मंागने पर दी धमकी
जितेन्द्र सोनी से उक्त राशि की मांग की तो उसके साथ गालीगलौज करते हुये कहा कि दमोह क्षेत्र का गुण्डा हूँ दोबारा पैसे मांगे तो जान से खत्म कर दूँगा। उसके एकाउंटेट विवेक कुमार शुक्ला ने गाली देने से मना किया तो जितेन्द्र सोनी ने उससे मारपीट की। जिसके बाद वह जान बचाकर वापस जबलपुर आ गये थे। शिकायत जांच पर आरोपी जितेन्द्र सोनी उम्र 27 वर्षनिवासी सिविल वार्ड नंबर 3 दमोह द्वारा दमोह व सागर जिले की विभिन्न पार्टियों के लिये पियूष ट्रेडर्स फर्म से सीमेंट ले जाना एवं पार्टियों को सीमेंट विक्रय कर पैसे लेकर, विक्रय से प्राप्त रूपये पियूष ट्रेडर्स में जमा नही कर अमानत में खयानत करने पर धारा 408 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button