जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सेल्समेन डकार रहा गरीबों का राशन: 4 माह से नहीं मिला राशन
ग्राम वासियों ने विधायक से की शिकायत

मंडला यश भारतlनिवास विकासखंड के अन्तरर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहगांव में निवासरत सैंकड़ों ग्राम वासी अपने ग्राम पंचायत की उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन से लगातार चार माह से परेशान हैं उनका कहना है कि सेल्स मेन संजय परस्ते के द्वारा विगत वर्ष दिसम्बर 2023 से अभी अप्रैल 2024 तक राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं अत: उन्होंने अपनी उक्त शिकायत लेकर निवास विधानसभा के विधायक चैन सिंह वरकड़े के पास पहुँचे।
ग्रामवासियों की इस समस्या को लेकर विधायक ने इस समस्या से निवास एसडीएम और तहसीलदार को अवगत कराते हुए शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने का आदेश किया एवं ग्रामवासियों को विश्वावस दिलाया ताकि ग्राम वासियों को समय पर राशन मिल सके।