सुविधा : 4 स्पेशल गाडिय़ों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
जबलपुर, यश भारत। गाडिय़ों में प्रतीक्षा सूची धारकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे हैं। इसी के चलते अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 01447 जबलपुर से हावड़ा शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन में 1 शयनयान श्रेणी और गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में 1 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09238 रीवा से राजकोट स्पेशल ट्रेन में 2 शयनयान श्रेणी और गाड़ी संख्या 02854 भोपाल से दुर्ग अमरकंटक स्पेशल ट्रेन में 1 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है अत: इनमें कंंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निदेर्शों का पूरी तरह पालन करें।