सीसी सडक निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग : मिली भगत के लग रहे आरोप
मंडला lजिले के नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के घोटखेड़ा ग्राम में पीडब्ल्यूडी द्वारा लाखों की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसमें पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर ठेकेदार से मिलीभगत कर घटिया सामग्री का उपयोग करने के गंभीर आरोप लग रहें। ग्रामीणों ने बताया उक्त सीसी सड़क का निर्माण कार्य चुटका परमाणु संयंत्र ने पीडब्ल्यूडी को दिया था लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उक्त सीसी सड़क का निर्माण किसी ठेकेदार को दे दिया परंतु ठेकेदार द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग करतें हुए मनमानी की जा रही है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत से किस कदर शासकीय रुपयों की होली खेली जा रही है।
ग्रामीण बतातें है उक्त सीसी सड़क की लंबाई करीब 400 मीटर है जिसकी कीमत करीब 40 से 45 लाख रुपये की बताई जा रही है इसी सीसी सड़क में एक पुलिया बनाई गई है जो घटिया किस्म की बनाई गई है जबकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व ठेकेदार को अच्छी तरह पता है कुछ दिनों बाद उक्त सड़क से चुटका परमाणु संयंत्र आने जाने के लिए बड़े बड़े वाहन व मशीनें सैकड़ो की संख्या में निकलेगी लेकिन उसके वावजूद उक्त सीसी सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े स्तर पर घटिया सामग्री का उपयोग कर भृष्टाचार किया जा रहा है। जिसके चलते उक्त सीसी सड़क निर्माण की क्षेत्रीय जनता ने जाँच कराने की मांग की है।