देश

सिहोरा से पकड़े गए आटो चालक की हत्या के आरोपी, न्यायालय में पेश, बाल सुधार गृह जबलपुर भेजा गया दोनों नाबालिक बालकों को

कटनी, यशभारत। बस स्टेंड पुलिस चौकी के अंतर्गत इंडिया होटल के पास आटो चालक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिक आरोपियों को पुलिस ने सिहोरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को बाल सुधार गृह जबलपुर भेजा गया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि विगत 24 दिसंबर को पहरूआ मंडी के पास रहने वाले आटो चालक लकी गुप्ता की दो नाबालिक बालकों ने चाकू से मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस समय हुई, जब लकी गुप्ता अपनी ऑटो से सवारी लेकर बस स्टेण्ड से शाहनगर जाने के लिए निकला था। घटना के बाद घायल आटो चालक को तत्काल जिला अस्पताल कटनी लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 103(1) (3)(5) बीएनएस के तहत मामला का कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया और दोनों विधि विरूद्ध बालकों की गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली थाना प्रभारी दिए। एसपी के निर्देशन कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर घर, रेल्वे स्टेशन व अन्य स्थानों पर दोनों विधि विरूद्ध बालक की पतासाजी कराई गई, परंतु आरोपी फरार हो गए थे। जानकारी मिली कि दोनों विधि विरूद्ध बालक सिहोरा की तरफ भागे हैं, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा सिहोरा से गिरफ्तार किया गया।
वारदातों का एसपी ने किया पर्यवेक्षण, चंद घंटे में खुलासा
पिछले पांच दिनों में हुई हत्या की तीन वारदातों का पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने स्वयं पर्यवेक्षण किया, तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके चलते तीनों वारदातों का चंद घंटों में ही खुलासा हुआ और आरोपी पकड़े गए। जिसमे एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत वंशकार समाज के मध्य हुए खूनी संघर्ष में हुई हत्या, कोतवाली थाना अंतर्गत दो विधि विरुद्ध बालकों द्वारा लकी उर्फ आनंद गुप्ता की हत्या, एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए सतना से अपहरण किए गए लोको पायलट जितेंद्र चौरसिया की योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर की गई अंधी हत्या का खुलासा किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्या के आरोपी को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई दीपेन्द्र शर्मा, बाल गोविंद प्रजापति, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, नीरज पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, सूर्यकांत त्रिपाठी, आरक्षक पलाश दुबे, अजय प्रताप सिंह, अनमोल सिंह, दिनेश चंद, अभिषेक राय, राहुल तिवारी, राहुल यादव, मोहन मंडलोई, संजय सिंह, अभय यादव, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा एवं आरक्षक शुभम गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी ने पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।Screenshot 20241226 160105 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button