सिहोरा में गरीबों का राशन खा गया सेल्समैन एफ आई आर दर्ज
जबलपुर,। सिहोरा थाना क्षेत्र में प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित तलाड़ के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में लाखों रुपये कीमती शक्कर, गेहू, चावल, नमक कम मिला है। पुलिस ने विक्रेता राधेलाल यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग सिहोरा पल्लवी जैन ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान तलाड़ की जांच की गई। जांच में हितग्राहियों के कथन लिए गए। कथनों में बताया गया कि दुकान समय पर नहीं खुलती। उनको राशन भी नहीं मिला है, जिसके बाद दुकान में रखे स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन में दुकान में उपलब्ध मौजूद स्टाक की तुलना पीओएस मशीन से प्राप्त स्टाक पर्ची से की गई। इसमें दुकान में कुल गेहूं 12029 किलो ग्राम कम, चावल 2694 किलोग्राम कम, शक्कर 57 किलोग्राम कम एवं नमक 187 किलोग्राम कम पाया गया। नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा जारी दर अनुसार गेहूं 12029 किलोग्राम कीमत 2359.53 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 283875.98 रुपये, नमक 187 किलो ग्राम की कीमत 744 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 1391.28 रुपये, शक्कर 57 किलोग्राम कीमत 3987 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2272 रुपये एवं चावल 2694 किलोग्राम की कीमत 3125.41 प्रति क्विंटल की दर से 84198.54 रुपये है। इस प्रकार कम पाये गये गेहूं नमक, शक्कर चावल की कुल कीमत सात लाख, 34 हजार 461 रुपये विक्रेता राधेलाल यादव से वसूले जाने योग्य हैं।