सिहोरा में करंट से झुलसे युवक की दर्दनाक मौत : ड्रम से टच था वायर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के दर्शनी में एक युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। जिस वक्त यह हासदा हुआ परिवार मजदूरी करने गया हुआ था। वापस आकर देखा कि घर में रखे हुए ड्रम से वायर टच था, जिससे झुलसे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं, लाडले की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने बताया कि देवराज पटैल 50 वर्ष निवासी ग्राम दर्शनी ने सूचना दी कि वह परिवार मजदूरी करने निकला था, वह सिहोरा आ गया था पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रोपा लगाने के लिये गये थे। घर पर बड़ा बेटा सागर 22 वर्ष रूक गया था , वह घर वापस आ रहा था उसकी पत्नी ने फोन पर बताया कि बेटे सागर को करंट लग गया है वह घर पहुंचा तो देखा ड्रम में लाईट की वायर टच थी जिससे बेटे सागर को करंट लगकर नीचे पड़ा था । उसने सागर को बिस्तर पर लिटाकर देखा लेकिन तब तक लाडला दम तोड़ चुका था।