सिहोरा में अजब-गजब चोरी : 2.5 लाख की मूंग को फिल्टर करवाने गए किसान की फसल ही डकार गया मिल मालिक

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के बार्ड नंबर 7 में चोरी का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। जहां एक मिल मालिक ने किसान की मेहनत में पानी फेरते हुए उसकी करीब 2.5 लाख रुपए की मूंग डकार गया। जब किसान अपनी फसल लेने पहुंचा तो, मिल मालिक ने दो टूक जबाव देकर कह दिया कि फसल चोरी हो गयी है। जिसके बाद पीडि़त किसान ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी अनुसार भोला ठाकुर निवासी गडिय़ा मोहल्ला सिहोरा बार्ड नंबर 7 ने बताया कि वह अपनी 32 क्विंटल 40 किलो मूंग सिहोरा स्थित मिल में पॉलिश के लिये ले गये थे। लेकिन जब वह अपनी मूंग उठाने पहुंचा तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी फसल चोरी जा चुकी है। जिसकी शिकायत दर्ज करवाने वह सिहोरा थाने पहुंचा। लेकिन वहां पता चला कि मिल मालिक पहले ही चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुका है। पीडि़त को सिहोरा थाना प्रभारी द्वारा समझौते का आश्वासन देते हुए वहां से चलता कर दिया गया। करीब 10 दिन बीत जाने पर जब वह मिल मालिक के पास समझौत के लिए पहुंचा तो मिल मालिक द्वारा किसी भी तरह का हर्जाना देने से साफ इंकार कर दिया गया। जिसक े बाद थकहारकर पीडि़त किसान पुलिस कप्तान के दरबार गुहार लगाने पहुंचा। किसान की शिकायत पर पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।