सिहोरा के जंगल में जमा था जुआ का फड़ : 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 31 हजार 750 रूपए , 5 मोबाइल, 1 बाइक जब्त
पुलिस को देखकर भागे 3 आरोपियों की तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। थाना सिहोरा के ग्राम गौरहा के जंगल में पिछले तीन दिनों से जमे जुआ फड़ पर पुलिस ने दरमियानी रात दबिश देकर पांच जुआडिय़ों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 31 हजार 750 रूपए , 5 मोबाइल, 1 बाइक जब्त करते हुए, 3 आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम गौरहा के जंगल में तालाब के पास जुआ मन्ना का फड़ लगा हुआ है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने दबिश देते हुए घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर जुआंड़ी भागने लगे जिन्हें पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान अरूण राय निवासी सिलौडी ढीमरखेडा कटनी, कृष्ण कुमार चैरसिया निवासी उमरिया पान कटनी, मन जैन निवासी बडा फ ुहारा कोतवाली, बबुआ उर्फ बब्बू यादव निवासी ग्वारीघाट रोड रामपुर, प्रमोद चंदेलिया निवासी खमरिया की तलाशी लेने पर नगद 31 हजार 750 रूपये एवं सैमसंग एवं अप्पो कम्पनी के 5 मोबाईल तथा अरूण राय से एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 एनआर 6847 जब्त करते हुए पूछताछ पर अरूण राय ने बताया कि पिछले 3 दिन से गौरहा जंगल में अलग-अलग जगह बैठाकर आलोक गुप्ता निवासी मझगवॉ एवं अकबर मंसूरी निवासी खितौला तथा भूरा साहू निवासी मझोली के जुआ खिलवाते है, एवं तीनो कें द्वारा जुआ खेलने हेतु बुलाया जाकर प्रति व्यक्ति नाल ली जाती है । उपरोक्त पकड़े गये पॉंचों जुआडियों एवं आलोक गुप्ता, अकबर मंसूरी एवं भूरा साहू के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आलोक गुप्ता, अकबर मंसूरी एवं भूरा साहू की तलाश जारी है।