सिवनी में चल रहा नकली ऑटो पार्ट्स का धंधा : 79212 रुपये के नकली ऑटो पार्ट्स बेचते एक गिरफ्तार,पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे…

सिवनी यश भारत:-जिले में नकली ऑटो पार्ट्स बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। जहां 79212 कीमत के नकली ऑटो पार्ट्स बेचते एक व्यक्ति को डूंडा सिवनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया की शिकायतकर्ता अशोक लीलैंड लेपर्ड कंपनी के दिलीप कुमार पिता साहब लाल निवासी 4E-S1 झंडेबालान दिल्ली के द्वारा सूचना मिली थी कि थाना डूंडा सिवनी क्षेत्र अंतर्गत अशोक लीलैंड लिमिटेड कंपनी के हु बहू असली दिखने वाले नकली प्रोडक्ट को अशोक लीलैंड कंपनी के प्रोडक्ट बता कर नगझर बाईपास में मालू कांम्प्लेक्स में स्थित रहमान मिस्त्री ऑटो पार्ट्स की दुकान पर बेच जा रहा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के मार्गदर्शन में पुलिस स्टाफ को भेज कर रहमान मिस्त्री ऑटो पार्ट्स की दुकान में दबिस दी गई। जहां आरोपी शेख रहमान की दुकान पर 13 नग डीजल मेन फ्यूल फिल्टर, 12 नग फ्री फ्यूल फिल्टर एलिमेंट, 21नग फ्यूल स्टीनर , 02 नग फैन बेल्ट, 05 नग डीजल टैंक कैप, 02 नग क्लच प्लेट, 03 नग एयर फिल्टर जो अशोक लीलैंड कंपनी के अधिकृत विशेषज्ञ दिलीप कुमार इन्वेस्टीगेटर ऑफिसर के द्वारा जांच करने पर नकली प्रमाणित किया गया। जिसे मौके पर जप्त कर अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 51,63 कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित) 1957 का प्रकरण दर्ज किया गया।
सामग्रियों की कीमत:-
1.13 नग डीजल मेन फ्यूल फिल्टर (कीमती ₹35750/-)
2.12 नग प्रीफ्यूल फिल्टर एलिमेंट ( कीमती ₹9000 /-)
3.21 नग फ्यूल स्टीनर (कीमती ₹3612/-)
4.2 नग फैन बेल्ट (कीमती ₹2500/-)
5.5 नग डीजल टैंक कैप ( कीमती ₹11350/-)
6.2 नग क्लच प्लेट (कीमती ₹16000/-)
7.3 नग एयर फिल्टर (कीमती ₹1000/-)
कुल संपत्ति की कीमत 79, 212/-रूपये।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक दामिनी हेड़ाऊ , SI मनोज जंघेला, ASI बालकृष्ण टेकाम
, नितिन तुमराम, एजाज,विनोद,हेमेंद्र, चंद्रदीप हिवारे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।