सिवनी पुलिस ने 3 माह में 68 बसों पर की कार्यवाही : पुलिस मुस्तैद, जारी रहेगी करवाई
सिवनी यश भारत-जिले में नियमो को ताक में रखकर बस चलाने वालों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है। जहां 3 माह में 68 बसों पंर कार्यवाही की गई है। यातायात प्रभारी विजय बघेल ने रात्रि को बताया की पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बाद यातायात पुलिस ने विगत 3 माह मे यातायात नियमों का उल्लघंन करने व जगह-जगह बसो को खडा कर यातायात अवरूद्ध करने वाली बसो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
जिसमें थाना यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर कुल 68 बसों पर कार्यवाही की गई। साथ ही यातायात पुलिस ने सिवनी के नागरिकों से अपील है कि शहर यातायात व्यवस्था के सुदृढ एवं सुगम बनाने में पुलिस का सहयोग करे। बस संचालको से अपील है, कि बसो को निर्धारित स्थान पर ही खडा करें।
ऐसा ना करने पर यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए बाइक चालकों से कहा है की सावधानी पूर्वक वाहन चलायें, बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने।