जबलपुरमध्य प्रदेश

सासु मां को करते थे प्रताड़ित: दामाद ने कहा – झूठी है युवती की शिकायत

जबलपुर यश भारत |अपनी दादी और फूफा के खिलाफ एक युवती ने एसपी ऑफिस में शिकायत की थी जिसमें बताया गया था जो उनका पैतृक मकान हड़पने के लिए उसके फूफा ने कुचक्र रच कर उसकी दादी को अपने घर ले गए इसमें युवती ने अनेक व्यक्तियों के नाम भी गिनाए थे जिससे उसे जान से खतरा था वही आज उपस्थित हुए पीड़िता के दमाद ने इस शिकायत को निराधार और झूठी करार देते हुए कहा की सासू मां का बेटा और बहू उनसे जमकर मारपीट करते थे और इसमें उनके नाती नातिन भी पूरा सहयोग देते थे उन्होंने घर में कब्जा कर लिया था लेकिन कानून की मदद से उन्हें कब्जा मिल गया जिससे गुस्साए परिजनों ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत की है|

जानकारी अनुसार पीड़िता की दामाद अखिलेश तिवारी ने बताया कि श्रीमति विद्या देवी शर्मा पत्नि स्व. देवेन्द्र कुमार शर्मा उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी 3540, चमन कोल्ड स्टोरेज के सामने, जलसा लॉन के बाजू से माढ़ोताल, जिनका मकान माढोताल जलसा लान के बाजू में स्थित है जिसका रकवा 40 बाई 60 कुल 2400 वर्गफूट है जिसमें पुत्र प्रमोद शर्मा निवासरत्‌ हैं, पुत्र वधु श्रीमति प्रभा शर्मा एव तीनो नातिन शिप्रा शर्मा (चौबे), शिल्पी शर्मा एवं कृपासिन्धु शर्मा एवं नाती शक्ति शर्मा सभी लोग सासू मां के साथ अत्याधिक मारपीट, गाली-गलौज करते चले आ रहे हैं, जिसके बाद बेटी श्रीमति प्रीति तिवारी पति अखिलेश तिवारी अपने साथ ले आये जिसके बाद अब वर्तमान में उत्तर मिलौनीगंज बंधघैया मोहल्ला जबलपुर में रह रही हूँ।

कब्जा लेने के लिए लगाया था आवेदन

पीड़िता के दमाद अखिलेश तिवारी ने बताया कि मकान में पुत्र से अपना हिस्सा लेने के लिये माननीय न्यायालय श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष आवेदन लगाया था जिसमें इनका पुत्र उपस्थित होता था, माननीय न्यायालय के द्वारा आदेश करने पर कल 24. जनवरी.2022 को माननीय नायब तहसीलदार महोदय अधारताल जबलपुर के द्वारा पुलिस थाना माढोताल से पुलिस बल के सामने 1200 वर्गफूट में अर्थात 20 बाई 60 में खाली कराकर ताला लगाकर मकान की चाबी सासू मां को दी है। सासू मां के पुत्र, पुत्र वधु व नाती एवं नातिनें पूरे मकान में कब्जा किये हुए थे, कल की कार्यवाही के पश्चात्‌ क्षुब्ध होकर नातिन शिल्पी शर्मा के द्वारा झूठी शिकायत अखिलेश तिवारी, आदित्य तिवारी, तारू खनत्री, सत्यम जैन, के विरूद्द माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष की है जो कि गलत है, इन चारों लोगों का सम्पत्ति से कोई लेना-देना नहीं है। तारू खत्री एवं सत्यम जैन सामाजिक व प्रतिष्ठित व्यक्ति है इन दोनो का सम्पत्ति से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने बताया कि यह सासू मां का पारिवारिक विवाद है जो कल दिनाक से समाप्त हो गया है, उनके मकान में उन्हें कब्जा मिल गया जिसकी वीडियो रिकार्डिंग मेरे पास एवं न्यायालय के पास सुरक्षित है |

की जाए कठोर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है कि शिल्पी शर्मा द्वारा की गई शिकायत झूठी होने के कारण निरस्त की जावे साथ ही शिल्पी शर्मा पर कठोर कार्यवाही की जाए|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button