सायकिल सवार को कार चालक ने मारी टक्कर : घटना स्थल पर ही अधेड़ ने तोड़ा दम, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत ग्राम डूंडूी में एक सायकिल सवार को बेकाबू कार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में सायकिल सवार अपना वाहन समेत रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर आई थी और खून भी अधिक बह गया था। आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ग्राम डूूंडी में अशोक कुमार लोधी 55 वर्ष निवासी पहाड़ीखेड़ा ने बताया कि अपने खेत डूडी खेत में था उसे पता चला कि उसका भाई मेखराम पटैल 52 वर्ष की कार की टक्कर की मौत हो गयी है, उसने ग्राम डूडी पहुंचकर देखा तो कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 4009 खड़ी थी उसके भाई की मौत कार की टक्कर से हो गयी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।