सामाजिक न्याय मंत्री और टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने के मामले में लिया यू-टर्न : सभी नियुक्तियां की निरस्त

सागर यश (भारत संभागीय ब्यूरो)/ भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री और टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने के मामले में यू-टर्न ले लिया है। पिछले दिनों नियुक्त किए गए सभी 130 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को उन्होंने निरस्त कर दिया है और इस बाबत अपना पत्र कलेक्टर टीकमगढ़ को भेज दिया है।
टीकमगढ़ संसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के लिए विभिन्न सरकारी विभागों में 130 सांसद प्रतिनिधियों की पिछले दिनों नियुक्तियां की थी। जिन्हें लेकर उनकी पार्टी में ही बगावत की स्थिति बन गई थी। गत दिवस एक सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ अबोध बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसे न केवल कांग्रेस बल्कि स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी तूल दे दिया था। इसके अलावा महिला उत्पीड़न के अपराध का एक अन्य प्रतिनिधि भी इसी फेहरिस्त में शामिल हो गया था। जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने पत्र लिखते हुए सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। इस सब के चलते अंततः केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति के मामले में यू टर्न लेते हुए सभी 130 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है।