देश

सात साल की मासूम बेटी की कातिल सौतेली मां पहुंची जेल, गोद लेते समय गिर गया था सौतेला छोटा भाई, जिसका लिया बदला

बरही/कटनी, यशभारत। बरही थाना क्षेत्र के खितौली चौकी अंतर्गत उटिन गांव में सौतेली माँ ने 7 साल की मासूम बेटी नैना उर्फ अनिका की गलाघोंट कर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारिन सौतेली मां को बरही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतिका नैना उम्र 7 साल को बीती सुबह करीब 10 बजे उसकी सौतेली मां नंदिनी कुशवाहा पति पंकज 23 वर्ष ने ही फांसी के फंदे में लटकाकर मौत के घाट उतार कर उसे विस्तर में लिटा दिया था। मासूम मृतिका का कसूर सिर्फ इतना था कि उससे उसका डेढ़ साल का सौतेला भाई संभालते समय गिर गया था और रोने लगा था, जिससे आवेश में आकर निर्दयी मां ने नैना का गला घोंट दिया। अपने वारदात को छिपाने के लिए उसने फंदे से उतारकर मृतिका को चुपचाप विस्तर में लिटा दी थी। मृतिका का पिता पंकज जब घर पहुँचा और मृतिका के बारे में जानकारी ली तो हत्यारिन मां टालमटोल करने लगी। इधर.उधर तलाश करने के बाद जब वह नही मिली तब हत्यारिन मां ने बताया कि वह विस्तर पर सो रही है। मासूम बेटी के शरीर मे किसी भी तरह की हरकत न होने पर उसे संदेह हुआ तो वह उसे जगाने लगा। गले में फंदे का निशान देख उसके होश उड़ गए, उसने तत्काल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बरही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाई व शव पोस्टमार्टम उपरान्त मर्ग कायम कर हत्यारिन महिला को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।Screenshot 20250316 164403 WhatsApp2 Screenshot 20250316 164407 WhatsApp2 Screenshot 20250316 165039 Drive2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel