जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सागौन तस्करों को पुलिस ने दबोचा : बाड़े में छुपा कर रखी गई थी 70 हजार की लकड़ी … गिरोह को गिरफ्तार करने खाक छान रही पुलिस
दमोहl जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप ग्राम बिजोरी गांव में रत्नेश यादव के बाड़े से अवैध रूप से रखी गई सागौन लकड़ी को पकड़कर वन विभाग को बुलाकर सुपुर्द कियाl
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना पुलिस को प्राप्त हुई कि रत्नेश यादव के बाड़े में तीन लाठा सागौन की रखी हैं, जिसकी कीमत करीब 70000 रुपए बताई जा रही है. मौके पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार चौकी प्रभारी बीएस हजारी, प्रधान आरक्षक दीपक, सचिन नामदेव, आरक्षक जितेंद्र, सैनिक सुनील तिवारी अवैध सागौन को पड़कर वन विभाग लक्ष्मीकांत, मयंक विश्वकर्मा, ईश्वर वनरक्षक और उड़न दस्ता टीम को सुपुर्द किया है, अब वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही हैl