जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सागर हरीसिंह गौर का शहर जिसे पहचान दिलाना है: विवेक तन्खा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सागर में महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के समर्थन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सागर हरीसिंह गौर का शहर है जिसे पहचान दिलाना है यह तब संभव है जब कांग्रेस नगरीय निकाय में सरकार बनाए। श्री तन्खा ने कहा कि कांग्रेस ही सागर को खोई हुई पहचान दिला सकती है, पार्टी का विजन ही विकास है, शिक्षादानी सागर को प्रदेश के अन्य शहरों से अग्रणी करना है तो नगरीय निकाय चुनाव में महपौर प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन से अच्छा कोई प्रत्याशी नहीं है। वार्ता को पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भी संबोधित किया। पत्रकार वार्ता का संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व पीसीसी की ओर से चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक तथा आभार प्रदर्शन महापौर चुनाव के प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व स्वदेश जैन गुड्डू भैया, महापौर प्रत्याशी निधि जैन, पूर्वं विधायक सुनील जैन, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

6152b8df baf0 4a01 90b7 6670e4eae275 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu