सागर मेडिकल कॉलेज के लापता प्रो सर्वेश जैन के जबलपुर पहुंचने की खबर
सागर यशभारत/ बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एनिस्थिसिया विभाग के अध्यक्ष प्रो सर्वेश जैन के जबलपुर में होने की खबर मिली है। साथ ही यह भी सूचना है कि वे जल्दी ही सागर भी पहुंच रहे हैं। प्रो सर्वेश कल रात से अचानक गायब हो गए थे। उनकी पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सर्वेश जैन कल शनिवार रात 9 बजे बीएमसी कैंपस से अचानक कहीं चले गए थे। घर से पैदल निकले डॉ सर्वेश का मोबाईल फोन भी लगातार बंद मिल रहा था। साथी डॉक्टरों द्वारा कई जगह तलाश करने के बाद उनकी पत्नी डॉ रूपाली ने थाना गोपालगंज में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी।
लापता डॉ सर्वेश की पत्नी डॉ रूपाली जैन के हवाले से मिले सूत्रों ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉ सर्वेश जैन किसी काम से जबलपुर गए हुए थे। उनका मोबाइल खराब हो जाने के कारण उनके घर परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं हो पाया था। पर अब उनके परिवार से संपर्क हो गया है और कुछ देर में सागर पहुंचेंगे।