सागर ब्रेकिंग : राममय हुआ सागर का आईजी ऑफिस : ज्ञापन नहीं लेने से नाराज भाजपा नेता आईजी ऑफिस में धरने पर बैठे
सागर यशभारत (संभागीय ब्यूरो)/ ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर भाजपा पार्षद के खिलाफ कार्यवाही के विरोध में पहुंचे भाजपा नेताओं का ज्ञापन नहीं लेने से नाराज भाजपा के नेता आईजी ऑफिस में ही रामधुन करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।
पिछले दिनों भाजपा पार्षद और एक पार्षद प्रतिनिधि का ट्रैफिक पुलिस के साथ विवाद हो गया था। विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया थाl
इस घटना से नाराज भाजपा के कई पदाधिकारियों व पार्षदों ने एसपी को ज्ञापन देकर मामला वापिस लेने के लिए दवाब बनाया था। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने के बाद भाजपा के कई नेता आज आईजी प्रमोद वर्मा से मिलने आईजी ऑफिस पहुंचे।
उक्त ज्ञापन लेने के लिए आईजी के ऑफिस से बाहर नहीं आने से नाराज भाजपा नेता उनके चेंबर के बाहर ही रामधुन के साथ धरने पर बैठ गए हैं। इन नेताओ में प्रमुख रूप से नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, देवेंद्र फुसकेले, जिनेश साहू, अनूप उर्मिल, सोमेश जाडिया, नीलेश जैन, रामू ठेकेदार समेत कई पदाधिकारी व पार्षद शामिल हैं।