जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सागर की सुनार नदी में मिला लापता छात्र का उतरना हुआ शव: सुसाइड नोट में लिखा मेरे अंदर आत्मा….

सागर यश भारत l सागर में लापता 17 साल के छात्र का शव सुनार नदी में उतराता हुआ मिला। उसकी जेब से सुसाइड नोट निकला। इसमें लिखा है, ‘मेरे अंदर आत्मा है। मुझे जीने नहीं दे रही।’ पूरे मामले की जांच जारी है तो वही इस मामले में सुसाइड नोट मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
मामला रहली थाना क्षेत्र के पटना बुजुर्ग गांव का है। परिवार ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।
लिखा-पूरे घर को मार देगी
सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मेरी मौत का कारण कोई लड़की या पैसा नहीं है। मेरे अंदर कुछ डेविल की आत्मा है, जो के मुझे जीने नहीं दे रही है। अगर मैं नहीं मरा तो वह मेरे पूरे घर को मार देगी।’