
जोधपुर पुलिस को साइबर ठगों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जून माह आठ लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी के मामले में जोधपुर पुलिस ने झारखंड से दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे ठगों ने लोगों के अकाउंट से करोड़ों रुपए पार कर लिए। ठगी की रकम से दोनों ठगों ने महंगे भूखंड खरीदे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इनसे साइबर ठगी के कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।
लिंक भेजकर ठगा
पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि गत 25 मई को रवि बिकोदिया ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज उसके पास एसबीआई का खाता अपडेट करने के लिए एक लिंक आया। इस लिंक को खोलने पर बैंक की नेट बैंकिंग खुल गई। बाद में पासवर्ड मांगा गया। इसे देने के थोड़ी देर बाद ही खाते से तीन लाख रुपए उड़ गए। इसके बाद खाते से लगातार रकम कम होती चली गई। कुछ समझ में आता तब तक ठग मेरे खाते से 8,19,997 रुपए निकाल चुके थे। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआई कन्हैयालाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
जांच में हुआ खुलासा
इस टीम ने कुछ दिन तक पूरी जांच पड़ताल की। इस जांच पड़ताल में सामने आया कि साइबर ठग झारखंड के गिरडीह जिले के बैंगाबाद क्षेत्र में रहने वाले है। इन ठगों की तलाश में टीम को गिरडीह भेजा गया। टीम ने सात दिन वहां ठहर ठगों का पता लगाया। इसके बाद शातिर ठग मंटू यादव व पप्पू यादव को पकड़ कर जोधपुर ले आई।