जबलपुरमध्य प्रदेश

सराफा बाजार में शटर तोड़कर चोरी करने वाले अंतर संभागीय गिरोह का खुलासा: चोरी के माल सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

दमोह यश भारतl पुलिस ने अंतर संभव भी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है l

जानकारी अनुसार राजकुमार सोनी की सराफा बाजार दमोह में स्थित आभूषणो की दुकान का अज्ञात आरोपियों द्वारा शटर तोड़कर चाँदी के आभूषण के करीब 1.25 किग्रा. चाँदी कीमती करीब 90 हजार रूपये की चोरी कर ले गये थे। थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 161/24 धारा 457,380 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये दमोह पुलिस अधीक्षक

द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु निर्देशित किया अति. पुलिस अधीक्षक दमोह नगर पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा सतत् मार्गदर्शन किया गया एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित करते हुये सतत् प्रयास किये गये अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु उनके digital footprint track किये गये सायबर सेल की टीम, सीसीटीव्ही फुटेज एवं गोपनीय मुखबिरों की सहायता से घटनाक्रम को अंजाम देने वाले कुल 06 आरोपी 1 अमित प्यासी 2. शेख शहादत, 3. मोहन चक्रवर्ती 4 नरेन्द्र रजक 5 रमन विश्वकर्मा 6 अंकुर यादव पाटन नरसिहपुर एवं जबलपुर में तलाश करते हुये माल मशरूका एवंम घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर आज दिनाँक 14.03.24 को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

आरोपियो द्वारा पूर्व में भी थाना रहली जिला सागर एवं थाना शहपुरा जिला जबलपुर में भी चोरी की घटनाए करना स्वीकार किया है आरोपियो के विरूद्ध जिला जबलपुर, सागर, नरसिहपुर, कटनी मे पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है। नाम पता आरोपी

 

– 1 अमित प्यासी पिता धर्मेन्द्र प्यासी उम्र 31 साल निवासी गढ़ा बाजार थाना गढ़ा जिला जबलपुर

2 शेख शहादत पिता शेख गरीब उम्र 24 साल निवासी पाटन

3 मोहन चक्रवर्ती पिता सेखू चक्रवर्ती उम्र 21 साल निवासी पाटन

4 नरेन्द्र रजक पिता सुरेश रजक उम्र 29 साल निवासी महगुआ थाना चरगुआ जबलपुर

5 रमन पिता कोमल प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी चौपाटी मोहल्ला पाटन जिला जबलपुर

6 अंकुर यादव पिता कोमल यादव उम्र 31 साल निवासी शास्त्री नगर जबलपुर

बरामद मशरुका –

1 किलो 250 ग्राम चाँदी कीमती करीब 94000/- रुपये

घटना में प्रयुक्त टाटा टिगोर कार क्र. एमपी 20 सीजे 1823 कीमती 600000/- रुपये

आरोपियों के मोबाइल 06 नग कीमती

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली, निरी, अमित मिश्रा प्रभारी साइबर सेट उनि. सीसीटीव्ही प्रभारी ऋषभ ठाकुर, प्रधान आरक्षक डेलन, अजीत दुबे, साइबर सेल से प्र.आर राकेश अठ्या, सौरभ टण्डन, आकाश पाट आरक्षक ओमप्रकाश, नरेन्द्र पटैरिया, कृष्णकुमार लोधी, उदयभान, नगर रक्षा समिति सदस्य अभिनव पारासर, महेन्द्र

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button