सरपंच को चाकुओं से गोदा : पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, अन्य आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। पनागर के ग्राम मोहनिया में सरपंच को चाकुओं से गोदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है, वहीं अन्य आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे है। जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार मेट्रो अस्पताल जबलपुर पहुंची पुलिस को अमरनाथ दुबे 54 वर्ष निवासी ग्राम मोहनिया ने बताया कि वह ग्राम पंचायत मोहनिया का सरपंच है । जब वह दुर्गा मंदिर मोहनिया में पूजा करने गया था, मंदिर के सामने गांव के अंकित पटैल, कपिल पटैल दोनों एक बाइक में तथा ग्राम मोहनिया के गोलू उर्फ मोहन पटैल और सत्यम उर्फ करिया पटैल पैदल आये, चारों उसे मंदिर के बाहर से ही गाली गलौज कर बाहर बुलाया और अंकित ने चाकू से हमलाकर चाकू वहीं पर छोड़कर भाग गये अंकित पटैल, कपिल पटैल, गोलू , सत्यम पटैल ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ मोहन पटेल 29 वर्ष एवं सत्यम उर्फ करिया पटेल 24 वर्ष दोनेां निवासी मोहनिया को गिरफ्तार कर लिया।