सरकार निरंतर महिलाओं के हित में काम करती रहेगी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

सागर यश भारत lआज सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बिलहरा में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर लता वानखेड़े के समर्थन में कार्यक्रम के साथ जनसभा को संबोधित कियाl
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को भाजपा की ओर आकर्षित करने और लता वानखेड़े के समर्थन में मतदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ तरीके से देखने में मिली जिसमें जिले भर के तमाम विधायक और बड़े नेता मंच के दाहिने और एक अलग मंच पर बैठे देखें तो वही डॉक्टर मोहन यादव के साथ जिले भर की मातृशक्ति मंच पर आसीन दिखाई दीl
मोहन यादव ने लगातार महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की तमाम योजनाओ का हवाला देकर अपनी वोट बनाने का प्रयास किया। इसके अलावा मंच पर जिले के इकलौते मंत्री और सुरखी विधानसभा से विधायक गोविंद सिंह राजपूत कम मोहन के साथ बैठे नजर आए और उन्होंने भी महिलाओं के लिए उनकी सरकार की चर्चित लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना का बखान किया और कहा की केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार निरंतर महिलाओं के हित में काम करती रहेगी।
हालांकि इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मंच पर ही कम मोहन यादव को धागा बांधते हुए भाई दूज पर बहनों का आशीर्वाद प्रदान किया। इस कार्यक्रम का सीधा-सीधा उद्देश्य सागर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की महिला उम्मीदवार लता वानखेड़े के लिए महिलाओं का समर्थन जुटाना और उनके पक्ष में एक बड़ी सभा के मध्य से महिला वोटर्स को लुभाना था।