सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत पता करेगी युवा मोर्चा
जबलपुर, । भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 25 मार्च को जबलपुर में हो रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं जो मोर्चा को चुनावी रण के लिए तैयार करेंगे। इंटरनेट मीडिया में पहले से सक्रिय युवा टोली को अब शोध में लगाया जा रहा है। सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का शोध। जिसमें हितग्राही का ब्योरा से लेकर उसे होने वाली कठिनाई और फायदे का पता लगाया जाएगा। ताकि योजना को और बेहतर तरीके से आम जन तक पहुंचाया जा सके।
युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति को लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारी तेज है। भाजपा के संभागीय कार्यालय में प्रदेश के करीब 200 पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 25 मार्च को सुबह 9 बजे से संभागीय कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार सम्मिलित होंगे।