समूह की महिलाओं ने यूबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक पर लगाया तानाशाही का आरोप : रीवा जिले के जवा तहसील के यूनियन बैंक शाखा जवा का मामला

रीवा lजिले जवा तहसील अंतर्गत यूनियन बैंक जवा से एक मामला प्रकाश में आया है जहा समूह की महिलाओं ने शाखा प्रबंधक और बैंक के आडियो पर तानासाही और मनमानी करने का आरोप लगाया है वही स्वा सहायता समूह की सैकड़ो महिलाओ ने आज यूनियन बैंक शाखा जवा का घेराव करते हुए शाखा प्रबंधक और आडियो के खिलाफ नारे बाजी भी किया वही सैकड़ो महिलाओ के साथ विद्या स्वा सहायता समूह की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया की जब से शाखा प्रबंधक बसंत कुमार आए हैं तबसे बैंक में किसी भी प्रकार का बैंक से संबंधित कोई काम नही हो रहा है महिलाए केवल बैंक की चक्कर लगाने को मजूबर हो रही है साथ ही बैंक के आडियो सुनील सारंग द्वारा बैंक के ग्राहकों के साथ तानासाही का रवैया अपना करके रखा गया है समूह से जुड़े कामों को लेकर जब महिलाए बैंक आती हैं तो बैंक के कर्मचारीयो द्वारा सर्वर न होना आज नही कल आना कहकर बेवकूफ बनाया जाता है बैंक में न तो समूह का सीसीएल किया जा रहा है और न ही स्वा सहायता समूह के नए खाते भी संचालित किए जा रहे हैंl
केबल स्वा सहायता समूह की महिलाओ को परेशान करने का काम बैंक के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है वही जिन जिन समूहों की महिलाओ ने बैंक पहुकर अपनी मांगे रखी उनमें प्रमुख रूप से एकता समूह पथरौडा बागेश्वर समूह पथरौडा विद्या समूह पथरौडा राधे समूह भखरवार गंगा प्रशाद समूह भखरवार वैष्णव माता गौहाना लक्ष्मी समूह माहिलो 444 शीतला स्वा सहायता समूह शनिदेव समूह इटौरी आरती समूह जवा प्रियंका समूह डिहिया कला संकटा सिंह समूह डोडो की सैकड़ो महिलाओ बैंक में मौजुद रही वही महिलाओ द्वारा प्रशासन से बैंक कर्मचारियो पर कार्यवाही की मांग की है वहीं जब हमारे संवाददाता ने यूनियन बैंक जवा के शाखा प्रबंधक बसंत कुमार से बात किया तो बताया कि कुछ स्वा सहायता समूह की महिलाए बैंक आई थी उनकी समस्याओं को हमने सुना है और निराकरण करने का आश्वासन दिया है वही उन्होंने बताया की जिन समूहों की फाइलों पूर्ण है उनका खाता भी जल्द से जल्द खोला जाएगा साथ ही सभी समूहों की महिलाओ से बात कर उनके समस्याओं के निदान करने की बात कही हैl