समाज के सक्षम वर्ग, निर्धनों को दिलवाएं हेलमेट
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक, दिए दिशा निर्देश
जबलपुर, यशभारत। पुलिस कन्ट्रोलरूम में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। बैंठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे एवं जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख रुप से हेलमेट अभियान को लेकर निर्देश दिए गए कि समाज का सक्षम वर्ग, निर्धनों को हेलमेट प्रदान करें, ताकि वह भी किसी अप्रिय स्थिति से बच सकें।
एसपी ने गणेश उत्सव पर्व, दुर्गोत्सव पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं थाने में पदस्थ अधिकारी ,कर्मचारियों को बधाई दी एवं कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक लेते हुये नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को क्रश करने के निर्देश दिए गये हैं। दिये गये निदेर्शों के तहत शराब के अवैध कारोबार में लिप्त आसामजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी पर प्रभावी कार्यवाही की जाये।
इसके साथ ही श्री बहुगुणा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश एवं पुलिस मुख्यालय के निदेर्शों के परिपालन में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट धारण नही करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु, दो पहिया वाहन चालक/सवार (पीलियन राईडर) जो हेलमेट धारण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्यवाही के सम्बंध मे विशेष अभियान चलाया गया है। वाहन चलाते समय हैल्मेट धारण कर वाहन चलाने हेतु सभी स्कूल,कॉलेज मे जागरूकता अभियान चलायें साथ ही पेट्रोल पंप,टू व्हीलर डीलर एवं अन्य संस्थानों से चर्चा कर हेलमेट जागरूकता सम्बंधी बैनर,फलैक्स लगवाये। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों, समाज सेवियों से चर्चा कर एैसे गरीब तपके के लोग हो हेलमेट खरीदने में सक्षम नहीं है, उन्हें हैल्मेट प्रदाय करवायें। इसके साथ ही आपने त्रिवार्षिक तुलनात्मक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं माईनर एक्ट की भी विस्तार से समीक्षा करते हुये आदेशित किया कि प्रतिदिन शाम को गणना के पश्चात अधिक से अधिक बल के साथ थाना क्षेत्र के अपराध संभावित क्षेत्र एवं पूर्व में जहॉ पर चेन,मोबाईल स्नेचिंग एवं चाकू बाजी की घटनायें हुई है प्रभावी पैट्रोलिंग करते हुये कार्यवाही करें ।