समय सीमा में लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश के खिलाफ वकील हड़ताल पर
जिला अदालत में सभी वकील रहे कार्य से विरत
जबलपुर। हाईकोर्ट द्वारा समय सीमा में लंबित मामलों को निपटाने के जारी आदेश के खिलाफ जिला अदालत के वकील दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को हड़ताल के पहले दिन जिला अदालत में सभी वकील अपने कार्य से विरत रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता आरके सैनी ने बताया कि पुराने 25 लंबित मामलों को 3 महीने के अंदर निपटाने का हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्देश के विरोध में जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने सोमवार को हड़ताल रखी जो कि मंगलवार को जारी रहेगी। दोनों दिन जिला अदालत के सभी वकील अपने-अपने कार्य से विरत रहेंगे।
हाईकोर्ट से जिला बार काउंसिल ने मांग की है कि जो समय सीमा दी गई है उसे हटाया जाए। अगर यह मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में पूरे मध्यप्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर चले जाएंगे। आरके सैनी के अनुसार पिछले 15 दिनों पहले चीफ जस्टिस से अपनी मांगो को लेकर चर्चा की गई थी लेकिन आज तक कोई फैसला नहीं हो सका है। इस जल्दबाजी में पक्षकारों को न्याय नहीं मिलेगा और काम का दबाव वकीलों पर भी है।