सड़ी सब्जियों और घरेलू गैस सिलेंडर से पक रहा था भोजन : एफआईआर दर्ज
मिलावट से मुक्ति अभियान :-खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की पुराना बस स्टैंड स्थित भोजनालय की जाँच
जबलपुर यश भारत |मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने आज पुराना बस स्टैंड स्थित माँ शक्ति भोजनालय का निरीक्षण किया तथा चलित प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों की मौके पर जाँच की ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार शिकायत के आधार पर की गई निरीक्षण की इस कार्यवाही के दौरान भोजनालय में अस्वच्छ परिस्थिति में खराब क्वालिटी की खाद्य सामग्री एवं सडी हुई सब्जियों का भोजन बनाने में उपयोग करना पाया गया। यहॉं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भोजन बनाने में करते पाये जाने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों के सहयोग से दो सिलेंडर भी जब्त किये गये । उन्होंने बताया कि मौके पर एमएफटीएल लैब से राहर दाल एवं चावल के नमूने लेकर जांच कराई गई । प्रारंभिक जांच में ये नमूने अवमानक पाये गये । नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भी भेजा जा रहा है ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि भोजनालय के विरुद्ध नियमों का उल्लंघन एवं अनियमितता पाये जाने पर मदन महल पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है । उन्होंने बताया कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित, मुकुंद झारिया, विनोद धुर्वे उपस्थित रहे।