सड़क सुरक्षा को लेकर मोहतरा में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

जबलपुर यशभारत/ गोसलपुर के समीप मोहतरा के टोल प्लाजा में एलएनटी कंपनी द्वारा विगत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सुरक्षा माह का आयोजन किया गया जिसमें करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया समापन समारोह के उपलक्ष में मोहतरा टोल प्लाजा में एल एंड टी कंपनी द्वारा आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में माह के भीतर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , सेफ्टी पोस्टर, रोड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और पुरुस्कार वितरित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे एवं गोसलपुर टीआई अनिल मिश्रा दीपू कुशवाहा एवं समस्त थाना स्टाफ सहित राजू रंजन परितोष गुप्ता कुमार मयंक पीके सिंह परिंन बुधदेव मानस पाल अलकेश झाड़े वेल्सलवाम संतोष ओझा एवं विवेक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रकाश डालते हुए कहां की सड़कों पर बढ़ती आबादी के साथ वाहनों की बढ़ती संख्या का बोझ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सड़कें पहले से दुरुस्त भी हो रही है। इससे आवागमन तो सुलभ हुआ है सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों की संख्या कम करने को शासन-प्रशासन समेत कई संगठन सड़क सुरक्षा के प्रति जागररूकता अभियान भी चलाते हैं पर उसपर वाहन से जुड़े लोग ही अमल नहीं करते जिसके कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं यातायात नियमों की अनदेखी व सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ की वजह ही वाहन चालकों के अलावा राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होती है। जबकि राहगीरों की कोई गलती भी नहीं होती। ऐसे में यातायात नियमों के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देना जरूरी है। दुर्घटना से बचाव को वाहन चालकों समेत राहगीरों को भी यातायात नियमों की जानकारी व सड़क सुरक्षा के प्रति सावधानियों की जानकारी रखना जरूरी है इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया/