जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सड़कों पर सरपट दौड़ रहीं अनफिट बसें : पुलिस ने एक बस की जप्त ; 17 हजार रुपए के हुए चालान
दमोह l बसों की चेकिंग जिले भर में जारी है। इसी क्रम में आज दमोह-जबलपुर मार्ग हथनी फॉरेस्ट नाका पर 12 बसे चैक की गई, जिसमें 9 बसों के चालान काटे गये। इस प्रकार कुल 17000 रुपए के चालान हुए। जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया एक बस को जप्त किया गया है, यह कार्रवाई निरंतरजारी रहेगी। उन्होंने बताया बिना फिटनेस सर्टीफिकेट के एक बस पाई गई और एक बिना परमिट के जप्त की गई।