सट्टा खिलाने वालो पर कोतवाली पुलिस कार्यवाही : 4 सटोरिया गिरफ्तार
सिवनी यश भारत-जिले में सट्टा खिलाने वालो पंर कार्यवाही करने कोतवाली पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। जहां रात्रि के समय सट्टा लिखने वाले स्थानों पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4080 रूपये, सट्टा पटटी और डॉट पेन जप्त किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने रात्रि के समय जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई। और अमन होटल के पीछे व गली में ओमकार कोष्टा के घर के पास कुछ व्यक्ति अंकों पर लोगों के रूपयों का दाव पेंच लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे। अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया। चारों व्यक्तियो पर अलग-अलग धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार:-
1. सफीक पिता-मरहूम सैयद मुस्ताख, उम्र-59 वर्ष, निवासी- टिग्गा मोहल्ला सिवनी।
2. मुकेश पिता- गणेश उइके, उम्र-28 साल, निवासी-महुआटोला बिहिरिया ।
3. उमेश पिता सूरज कश्यप, उम्र 37 साल, निवासी- आजाद वार्ड, सिवनी ।
4. रेखा पति उमेश गोखे, उम्र- 49 साल, निवासी-आजाद वार्ड, सिवनी।
कार्यवाही में ये रहे शामिल:-
थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, श्याम सुदंर तिवारी, चन्द्रप्रकाश, धूपलाल नेताम, आरक्षक नितेश, अमित, प्रतीक, विक्रम, शिवम, रत्नेश, मुकेश, विश्राम, इरफान एवं म. आर फरहीन।