जबलपुरमध्य प्रदेश
सगे भाईयों को पुलिस ने दबोचा : अधेड़ से मारपीट कर मरणासन्न हालत में ेछोड़कर हुए थे फरार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल पुलिस ने अधेड़ से बुरी तरह मारपीट करने वाले दो सगे भाईयों को दरमियानी रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर शहर छोड़कर, बाहर काम की तलाश में भागने की फिराक में थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पन्नी मोहल्ला निवासी श्याम लाल चौधरी 53 वर्ष ने पुलिस को बताया था कि रंजिश के चलते नरेश चौधरी अनिल चौधरी ने उसके साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की थी और मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला कायम कर, आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।