संभाग कमिश्रर के ससुर को लूटने वाले गिरफ्तार: दो नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
जबलपुर, । जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी. चंद्रशेखर के ससुर का मोबाइल छीने ले गए लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। क्राइम ब्रांच सहित गोराबाजार पुलिस ने चंद घंटों में दोनों नाबालिग लुटेरों सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों से ओमती और मदनमहल क्षेत्र की दो और लूट की वारदातों का भी खुलासा हुआ है।
मूलत: नासिक सिविल लाइन निवासी 82 वर्षीय सुभाषचंद मालवड़कर वर्तमान में संगमनेर जिला अहमद नगर महाराष्ट्र में रहते है। वह अपने दामाद संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर के घर छुट्टी मनाने आए हुए हैं। मंगलवार सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सृजन चौक से एम्पायर टॉकीज के बीच बाइक सवार दो किशोर उनका मोबाइल छीन कर एम्पायर टॉकीज की ओर भाग निकले।
पुलिस विभाग हो गया सक्रिय
संभागायुक्त के ससुर का मामला था, इस कारण लूट के चंद समय बाद ही गोराबाजार पुलिस से लेकर एसपी तक सक्रिय हो गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी इसे चुनौती की तरह लिया। घटनास्थल के आसपास के वीडियो फुटेज खंगाले गए। एक में संदेही दिख गए। इसी क्लू के आधार पर रात तक पुलिस ने बाबा टोला निवासी दो नाबालिगों को दबोच लिया। दोनों को बाइक देने वाले और दोनों से मोबाइल खरीदने वाले को भी दबोच लिया।
दो और लूटों का खुलासा
आरोपियों से पूछताछ में ओमती और मदनमहल क्षेत्र में हुई दो और मोबाइल लूट की वारदातों का भी खुलासा हुआ। हैरानी की बात ये कि दोनों ही प्रकरणों में कायमी नहीं हुई थी। बदमाशों ने 15 मई की रात 8.30 बजे के लगभग संजय नगर आधारताल निवासी रोहित चौधरी का मोबाइल तहसील चौक पर छीन लिया था। इसी तरह मदनमहल क्षेत्र में भी दोनों ने मोबाइल छीना था। आरोपियों के कबूलनामे के बाद आनन-फानन में दोनों थानों में लूट का प्रकरण दजज़् हुआ। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छीने गए तीनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं।