कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में वनरक्षक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां दुड़हा मोड में वनरक्षक राजेश लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि ढीमरखेड़ा परीक्षेत्र अंतर्गत आने वाले जामुन चूहा बीट में पदस्थ वनरक्षक राजेश लोधी दोपहर में जामुन चूहा गांव से वापस लौटकर दुकान के बाहर बनी पट्टी पर बैठा था। अचानक बैठे-बैठे उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया दिया है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।