श्रीनगर
आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले शनिवार देर शाम को संत नगर इलाके में सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूरे इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा को कड़ा किया गया है। इस दौरान आतंकियों की तरफ से टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया। ग्रेनेड कुछ दूरी पर जाकर फटा। जिसकी चपेट में एक जवान आ गया। धमाके की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पूरे इलाके को घेर लिया गया।
आतंकी हमले का मिला है इनपुट
बताया गया कि ग्रेनेड टीम से कुछ दूरी पर फटा था। अगर टीम के पास फटता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इलाके को घेर लिया गया है, लेकिन हमला करने वाले आतंकियों का कोई पता नहीं चला है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एजेंसियों को सूचनाएं मिल रही थी कि आतंकी इस दौरान कोई हमला कर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं।