शिवराज सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, पुरानी पेंशन, पदोन्नति-क्रमोन्नति अनुकंपा को लेकर आंदोलन की घोषणा

जबलपुर:- शिवराज सरकार द्वारा शिक्षक हितों के जायज मामलों को लगातार उलझाकर रखने और समय समय पर आश्वासनों का झुनझुना पकड़ाने से नाराज शिक्षकों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है।शिक्षकों के संगठन राज्य शिक्षक संघ म प्र के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने शिक्षक दिवस और गाँधी जयंती पर उग्र प्रदर्शन करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
घोषित आंदोलन:-

ने बताया कि आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के समस्त विकासखंड स्तर पर और 24 सितंबर को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।इसके बाद गाँधी जयंती 2 अक्टूबर को भोपाल को पुरानी पेंशन सत्याग्रह रैली निकाली जाएगी।
क्या है प्रमुख मांगे:- शिक्षक संवर्ग पुरानी पेंशन की बहाली,पदोन्नति, क्रमोन्नति और अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लंबे समय से लटकाने के कारण नाराज है।
राज्य शिक्षक संघ जबलपुर के ब्रजेश पटेल,निशा पाठक,मनमोहन राय, अजय खरे,रमेश झारिया, अरविन्द उपाध्याय, तुलसी ठाकुर,चंद्रप्रकाश चौहान,राजकुमार साहू,अटल पटेल,नरेश दीक्षित आदि ने सभी शिक्षक साथियों से संघर्ष का आह्वान किया है।