जबलपुरमध्य प्रदेश
शिवनगर में बमकांड : दहशत फैलाने मकान में पटके बम, पीडि़त परिवार दहशत में, एफआईआर दर्ज मामले की जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। मदनमहल के शिवनगर में आज सोमवार की दोपहर बदमाशों से अचानक एक घर में बम पटक दिए। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं परिवार भी दहशत में आ गया। धमाकों की आवाज से पूरी कॉलोनी कांप गयी। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अजीत सिंग निवासी शिवनगर ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके मकान की दीवाल में बम फेंक दिए। जिससे घर के खिड़की और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गये। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पीडि़तों को आशंका है कि जब दिनदहाड़े बदमाश घर में बमकांड को अंजाम दे सकते है तो कल प्राणघातक हमला भी कर सकते है। पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।