जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शिक्षक जीवन में कभी रिटायर्ड नहीं होता बल्कि जीवन के बाद भी समाज का पथ प्रदर्शन करता है – विधायक शैलेंद्र जैन 

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में सेवानिवृत प्राचार्य डॉ संजीव दुबे का विदाई समारोह आयोजित हुआ 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ 41 वर्ष तक उच्च शिक्षा में सेवाएं देने के बाद शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे गत दिवस सेवा निवृत हो गए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें विधायक शैलेंद्र जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप पाठक, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, समेत कई विद्वतजन भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ शक्ति जैन, उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जीपी चौधरी, ओएसडी डॉ नीरज दुबे, प्रो.जेके जैन, डॉ सुनील श्रीवास्तव, डॉ अखिलेश पटेरिया, पचौरी, डॉ अरविंद जैन, विनय मिश्रा, प्राशुक जैन, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी, डॉ रश्मि दुबे, डॉ अंजना चतुर्वेदी, संजय खरे, आदि ने डॉ संजीव दुबे का फूलमाला, गुलदस्ता, शॉल श्रीफल आदि से स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ संजीव दुबे की माताजी श्रीमती रमा देवी दुबे, पुत्र व पुत्रवधु सारांश व मनीषा दुबे भी खासतौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय परिवार ने उन्हें फूलमालाओं व गाजे बाजे के साथ महाविद्यालय से विदा किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि उन्हें आज बहुत खुशी महसूस हो रही है कि डॉ संजीव दुबे ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिन भी सम्मान व सेवा के पदों को ग्रहण किया था वे उससे आज उसी सम्मान के साथ सेवा निवृत हो रहे हैं। इसके साथ ही विधायक शैलेंद्र जैन ने यह भी कहा कि शिक्षक अपने जीवन में कभी रिटायर्ड नहीं होता है। एक आदर्श शिक्षक अपने ज्ञान, बुद्धि, विवेक और विचारों से जीवन भर और मैं तो यह भी कहूंगा कि अपने जीवन के बाद भी वह समाज के पथ प्रदर्शन का काम करता रहता है। मैं उम्मीद करता हूं कि डॉ संजीव दुबे अपने स्वस्थ और लंबे जीवन के साथ मेरे इस विचार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम को उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जीपी चौधरी, ओएसडी डॉ नीरज दुबे, प्रो.जेके जैन, डॉ सुनील श्रीवास्तव, डॉ अखिलेश पटेरिया, डॉ एमएस पचौरी, डॉ अरविंद जैन, प्रभारी प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमर कुमार जैन व आभार ज्ञापन डॉ रंजना मिश्र ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ इमराना सिद्दीकी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ संगीता कुम्हारे, डॉ संगीता मुकर्जी, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ जेके सोनी, डॉ दीपक जॉनसन, डॉ राणा कुंजर सिंह, डॉ संदीप सबलोक, डॉ भरत शुक्ला, डॉ अंकुर गौतम, डॉ संदीप तिवारी, प्रवीण पाण्डेय, सुशीला लारिया समेत महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों ने उपस्थित होकर डॉ संजीव दुबे का गुलदस्तों व फूलमालाओं से सम्मान कर उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button